भारत की एशिया कप में जीत के बाद ट्रॉफी विवाद को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तनातनी अभी भी बनी हुई है। बीसीसीआई इस मामले में आईसीसी से शिकायत करने की योजना बना रही है।
मंगलवार को एसीसी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में यह मुद्दा प्रमुख रहा। बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार और राजीव शुक्ला ने किया। इस दौरान एक घटना हुई, जिसने पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी को संजीदा स्थिति में ला दिया।
भारत की जीत के बावजूद नकवी ने शुरू में भारतीय टीम को बधाई नहीं दी। इस पर शेलार ने हस्तक्षेप किया और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की सराहना करते हुए नकवी से टीम को बधाई देने के लिए कहा। अंततः नकवी ने भारतीय टीम को बधाई दी।
AGM के अंदर की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि नकवी ने अपने शुरुआती भाषण में नेपाल और मंगोलिया को बधाई दी, लेकिन भारत का जिक्र नहीं किया। शेलार ने इसे उठाया और नकवी पर भारतीय टीम को बधाई देने का दबाव डाला।
भारत-पाकिस्तान के बीच यह तनाव एशिया कप के दौरान शुरू हुआ। भारत ने पाकिस्तान को सभी तीन मुकाबलों में हराया, जिसमें फाइनल भी शामिल था। मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने की नीति अपनाई थी। नकवी ने बाद में कहा कि पुरस्कार समारोह में खड़े होने का अनुभव उन्हें अजीब लगा और इसे उन्होंने “कार्टून की तरह” बताया।
एशिया कप ट्रॉफी विवाद ने दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच जारी तनातनी को फिर से उजागर किया है, और बीसीसीआई इस मामले को आईसीसी तक ले जाने की तैयारी में है।