प्रयागराज के करछना क्षेत्र में रविवार को उस समय हिंसा भड़क उठी जब भीम आर्मी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद को कौशांबी के लोहंदा गांव जाने से रोक दिया गया। इसके विरोध में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भड़के और भड़ेवरा बाजार में जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते भीड़ हिंसक हो उठी और दो घंटे तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
पथराव और तोड़फोड़ से मचा हड़कंप
करीब 3:30 बजे जब भीड़ ने बाजार की ओर बढ़ना शुरू किया तो दुकानदारों और स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई। भीड़ ने पहले नारेबाजी की, फिर पुलिस पर पथराव करते हुए डायल 112 की गाड़ी समेत तीन पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही कई प्राइवेट वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। डायल 112 की गाड़ी को पलट दिया गया।
पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए, दो घंटे रहा बवाल
स्थिति बेकाबू होते देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी वहां से हट गए। इसके बाद उपद्रवियों ने बाजार की दुकानों में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे खरीदारों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे एडीसीपी क्राइम डॉ. अजयपाल शर्मा के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस और पीएसी बल ने स्थिति को नियंत्रित किया। लगभग 5:30 बजे तक भीड़ को तितर-बितर किया जा सका।
बाइकें छोड़कर भागे उपद्रवी, 42 वाहन पुलिस ने किए जब्त
हिंसा के बाद जांच में पुलिस को घटनास्थल से 42 लावारिस बाइकें मिलीं। व्यापारियों से पूछताछ में इनकी पहचान नहीं हो सकी, जिसके बाद सभी को थाने लाकर सीज कर दिया गया। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि ये बाइकें उपद्रव में शामिल युवकों की हो सकती हैं, जो मौके से फरार हो गए।
छह पुलिसकर्मी घायल, कई वाहन फूंके
इस घटना में एक चौकी प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने लगभग 15 बाइकें जला दीं और पुलिस के तीन वाहनों के साथ-साथ कई निजी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उपद्रव के दौरान करछना-कोहड़ार मार्ग और भड़ेवरा बाजार में यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
स्वयं बयान जारी कर पीछे हटे स्वामी यशवीर
होटल पहचान अभियान से जुड़े विवाद के बाद भीम आर्मी समर्थकों के आक्रोश को देखते हुए स्वामी यशवीर महाराज ने एक वीडियो जारी कर अनुयायियों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध दुकान या प्रतिष्ठान की जानकारी सीधे पुलिस को दें और स्वयं कोई कार्रवाई न करें।
Read News: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, लखनऊ आउटर पर टूटी खिड़की, यात्री दहशत में