भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ताज़ा बयान ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। पटवारी ने दावा किया कि देशभर में मध्य प्रदेश की महिलाएं सबसे अधिक शराब सेवन करती हैं। उनके इस बयान को लेकर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया और इसे महिलाओं का घोर अपमान बताया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने लाड़ली बहनों का अपमान कर अपनी मानसिकता उजागर कर दी है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगने और पटवारी को पद से हटाने की मांग की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “हरतालिका तीज जैसे पावन दिन पर बहनों को शराबी बताना दुर्भाग्यपूर्ण है। मध्य प्रदेश ऐसी टिप्पणी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”
भाजपा नेताओं ने भी पटवारी पर निशाना साधा। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह बयान कांग्रेस की महिला विरोधी सोच का प्रतीक है। वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए पूछा, “क्या पटवारी ये आंकड़े इटली से लेकर आए हैं?”
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने इसे मातृशक्ति का अपमान बताते हुए पटवारी से तुरंत माफी मांगने की मांग की। पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने भी इसे हर बहन-बेटी का अपमान बताया।
गौरतलब है कि पटवारी ने नशाखोरी, बेरोजगारी और कुपोषण को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि “मध्य प्रदेश की महिलाओं को देश में सबसे ज्यादा शराब पीने का तमगा मिला है। भाजपा के शासन में बहनें-बेटियां नशे की ओर बढ़ रही हैं।”