ताज महल सहित सभी स्मारकों पर निर्धारित हुई पर्यटक संख्या, अब सिर्फ 650 सैलानी कर सकेंगे दीदार

अनलॉक की प्रक्रिया में बुधवार से ताजमहल खोला जा रहा है। ताजमहल में एक समय में अधिकतम 650 पर्यटक जा सकेंगे। इनमें बच्चे, गाइड और फोटोग्राफर भी शामिल होंगे। 650 व्यक्तियों के स्मारक में एकत्र होने के बाद अन्य को रोकना होगा। पसीना छुड़ा देने वाली धूप में ताजमहल के बाहर पर्यटकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

सोमवार को जारी हुआ था आदेश
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल समेत अन्य स्मारकों को खोलने का आदेश सोमवार को जारी किया था। जिला प्रशासन ने मंगलवार को ताजमहल में एक समय में अधिकतम 650 पर्यटक/जनसामान्य की लिमिट तय कर दी। अन्य स्मारकों में पर्यटकों की संख्या कम रहती है, इसलिए उनमें पर्यटकों की कोई संख्या तय नहीं की गई है। ताजमहल के लिए बनाई गई व्यवस्था पर्यटकों के लिए परेशानी बढ़ाने वाली मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here