यूपी में कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील, 21 जून से रेस्टोरेंट व मॉल खोलने की भी अनुमति

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण की सेंकेड वेव ने खूब कहर बरपाया. हालांकि, अब इसका असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. राज्य के सभी जिलों से कोविड कर्फ्यू भी हटा दिया गया है. प्रदेश भर के मॉल फिर से गुलजार होंगे. डेढ़ महीने बाद रेस्‍टोरेंट में बैठकर लोग फिर से जायकों का मजा ले सकेंगे. योगी सरकार प्रदेश के व्‍यापारियों और जनता को बड़ी राहत देने जा रही है. कोविड प्रोटोकॉल के साथ 21 जून से मॉल, रेस्‍टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. 

नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव 
यह फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-09 के साथ हुई समीक्षा बैठक में लिया. 21 जून से नाइट ​​​​​कर्फ्यू में और छूट दी जाएगी. जिसके बाद नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक प्रभावी होगा. सभी जिलों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50% क्षमता के साथ खोला जा सकेगा.

इसके साथ ही सभी पार्क और स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की भी अनुमति दी गई है. इन सभी स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी. रोजाना कमा कर खाने वाले पटरी दुकानदार व स्‍ट्रीट फूड की दुकानों का संचालन भी रात 9 बजे तक किया जा सकेगा. साथ ही पार्क आदि भी आमजन के लिए 21 जून से खोल दिए जाएंगे. 

जल्द जारी होगी विस्तृत गाइडलाइंस
इन स्थानों पर आने- जाने वाले लोगों का रजिस्ट्रर बनाना होगा, जिसमें कस्टमर्स के नाम, पता और बाकी डिटेल्स रहेंगी. अगले सोमवार से सब्जी मंडियां भी शाम 7 बजे के बजाए रात 9 बजे तक खुल सकेंगी. हालांकि, जिन जगहों पर आबादी ज्यादा है, वहां की सब्जी मंडियों को प्रशासन खुले स्थान पर खुलवाएगी. नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जल्द ही जारी की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here