हेलो राइड कम्पनी में लोगों के 40 करोड़ रुपये निवेश कराकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

एसटीएफ ने हेलो राइड और इनफिनीटी वर्ल्ड कम्पनी बनाकर करोड़ों की धोखाधड़ी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनसे मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, कार और मकान की रजिस्ट्री मिली हैं। ठगों की गिरफ्तारी के लिए 25 और 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक उन्नाव निवासी देवेश यादव और वृंदावन निवासी रामजनक को भरवारा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। देवेश के मुताबिक हेलो राइड कम्पनी ने अभय कुशवाहा के साथ मिल कर बाइक टैक्सी स्कीम के जरिए सैकड़ों से ठगी की गई थी। हेलो राइड के खिलाफ निवेशकों ने कई मुकदमे दर्ज करा दिए थे। अभय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वह किसी तरह बच निकला था। हेलो राइड से अलग होने के बाद वह इनफिनीटी वर्ल्ड से जुड़ गया था। यहां किस्तों पर प्लॉट देने का दावा करते हुए लोगों से रुपये लिए गए थे। एएसपी के मुताबिक देवेश की टीम में करीब दो सौ लोग थे। जिन्होंने अलग-अलग स्कीमों में 20 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कराया था। वृंदावन निवासी रामजनक मौर्य ने हेलो राइड और इनफिनीटी वर्ल्ड के बंद होने के बाद फिश फार्च्युन कम्पनी बनाई थी। एएसपी के अनुसरा देवेश की गिरफ्तार के लिए 25 हजार और रामजनक पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here