नारायण हत्याकांड में वांछित 25-25 हजार के दो इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

शाहजहांपुर। थाना चौक कोतवाली पुलिस ने नारायण कश्यप की हत्या में वांछित 25-25 हजार के दो इनामी हत्यारोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सजंय कुमार ने गुरुवार को बताया कि बीते आठ सितंबर को लोधीपुर नई बस्ती निवासी नारायण कश्यप की थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में कमला नर्सिंग होम के सामने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी पूजा द्वारा मोहम्मद जई निवासी अक्षय सक्सेना उर्फ बच्चू तथा सलीम उर्फ बब्बू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था।

एएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने घटना को गंभीरता से लेते हुए फरार दोनों हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पच्चीस-पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस हत्यारोपियों को सरगर्मी से तलाश रही थी। गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बरेली मोड़ स्थित आवास विकास कालोनी में गोल चक्कर के पास हत्यारोपियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद पुलिस ने घेराबन्दी कर हत्यारोपी अक्षय उर्फ़ बच्चू तथा सलीम उर्फ बब्बू को गिरफ्तार कर लिया।

हत्यारोपी अक्षय उर्फ बच्चू ने पुलिस को बताया कि नारायण कश्यप ने 2001 में साथियों के साथ मिलकर उसके पिता ब्रह्म स्वरूप की हत्या कर दी थी। एक वर्ष बाद नारायण कश्यप ने फिर से अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई अंशुमन की भी हत्या कर दी। उस वक्त वो काफी छोटा और कक्षा आठ का छात्र था। वहीं दूसरी तरफ नारायण कश्यप भी जेल चला गया। जमानत पर छूटने के बाद नारायण ने मछली का ठेका ले लिया और मोहल्ले में आकर बैठने लगा था। उसे देख कर लोग उस पर तंज कसते थे कि उसके मन में बदले की भावना जाग उठी। उसने नारायण से दोस्ती गांठ ली और फिर अक्सर वो लोग कमला नर्सिंग होम के सामने गली में गौरव की दुकान पर मिलने लगे। घटना वाले दिन नारायण कश्यप उसे गौरव की दुकान पर मिल। उसने गौरव से नारायण को सिगरेट पिलाने के लिए कहा और इसी दौरान उसने अपने साथी सलीम उर्फ बब्बू के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर नारायण की हत्या कर दी और फरार हो गए।

एएसपी ने बताया कि अक्षय उर्फ बच्चू का काफी लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ चौक कोतवाली पर करीब ग्यारह आपराधिक मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here