देहरादून से अबोहर बाइक पर आ रहे दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत

देहरादून के एक कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे दो विद्यार्थियों की शुक्रवार को मलोट के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दोनों विद्यार्थी बाइक पर चंडीगढ़ से अबोहर स्थित गांव दुतारांवाली अपने घर आ रहे थे। इधर घटना का पता चलते ही दोनों छात्रों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। सरकारी अस्पताल गिद्दड़बाहा में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

गांव दुतारांवाली के सरपंच सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके गांव के रहने वाले 22 वर्षीय प्रियांशु पुत्र बलदेव कुमार और रूपेश पुत्र राजकमल देहरादून में बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पहले वर्ष ही पढ़ाई के दौरान प्रियांशु अपनी बाइक देहरादून ले गया था और उसी पर दोनों विद्यार्थी कॉलेज आते-जाते थे लेकिन अब कोर्स पूरा होने के बाद यह दोनों अपनी बाइक घर पर छोड़ने आ रहे थे। गुरुवार को दोनों बाइक से देहरादून से चंडीगढ़ पहुंचे। जहां प्रियांशु की बुआ के बेटे के पास रुके थे। 

सरपंच ने बताया कि गुरुवार रात्रि करीब नौ बजे यह लोग चंडीगढ़ से अबोहर के गांव दुतारांवाली के लिए निकले। शुक्रवार सुबह मलोट के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मौके पर पहुंचे लोगों ने प्रियांशु को मलोट के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इधर, घटना का पता चलते ही गांव दुतारांवाली में दोनों मृतकों के घर में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में गांव के लोग मलोट के सरकारी अस्पताल पहुंचे। बाद में प्रियांशु और रूपेश के शवों को गिद्दड़बाहा के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का पोस्टमार्टम किया गया। थाना गिद्दड़बाहा पुलिस ने परिजनों के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी। पता चला है कि मृतक प्रियांशु दो भाइयों में बड़ा था जबकि रूपेश की एक छोटी बहन है। दोनों के पिता गांव में खेतीबाड़ी करते हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here