यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर को गोरखपुर पहुंचे। यहां पहुंचे ही सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में जाकर बाबा गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने महंत अवेद्यनाथ की समाधि की पर माथा टेका। बता दें कि मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं।

सीएम योगी यहां एनेक्सी भवन सभागार या गोरखनाथ मंदिर में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर सकते हैं। जिले में भी जल्द ही मानसून की दस्तक को देखते हुए मुख्यमंत्री का ज्यादा जोर जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा पर हो सकता है।

मंदिर में ही रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह मुख्यमंत्री जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं भी सुन सकते हैं। इसके बाद वह लखनऊ प्रस्थान करेंगे। उनके आगमन को लेकर अभी अधिकृत कार्यक्रम नहीं पहुंचा है, लेकिन जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। डीएम कृष्णा करूणेश ने बताया कि मुख्यमंत्री संभवत: आजमगढ़ में चुनावी जनसभा कर दोपहर बाद गोरखपुर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here