यूपी: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे उमर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उमर प्रयागराज जिला कोर्ट में लाव लश्कर के साथ पहुंचा था. इस दौरान MP-MLA कोर्ट में बृजेश सिंह के केस की सुनवाई थी. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. 

जिला कोर्ट में माफिया बृजेश सिंह की शुक्रवार को पेशी होनी थी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हालांकि, बृजेश की कोर्ट में पेशी के दौरान उमर अपने साथ साथियों के साथ कोर्ट परिसर में लाव लश्कर के साथ पहुंच गया. हालांकि, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. इस दौरान दोनों पक्षों में झड़प भी हुई. 

पुलिस ने गिरफ्तार कर बाद में छोड़ा 
इसके बाद पुलिस ने उमर समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी का धारा 151 के तहत चालान काटा गया. हालांकि, बाद में सभी को छोड़ दिया गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रयागराज पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने यह जानकारी दी. 

बृजेश सिंह वाराणसी जेल में बंद है. शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में उसकी पेशी होनी थी. लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हो सका. इससे पहले मुख्तार अंसारी ने बाराबंकी एम्बुलेंस मामले में वर्चुअल सुनवाई के दौरान बृजेश सिंह को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम बताया था. अंसारी ने ब्रजेश सिंह द्वारा किए गए मर्डर केस के गवाहों पर दबाव बनाने के लिए एम्बुलेंस मामले में उसका फर्जी नाम शामिल करने का आरोप लगाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here