यूपी: घर के बाहर पड़ा मिला धमकी भरा पत्र, लिखा उदयपुर जैसी घटना की तरह की जाएगी हत्या

राजस्थान के उदयपुर जैसी घटना की तरह व्यापारी के बेटे के नाम हत्या करने की धमकी भरा पत्र मिलने से दहशत फैल गई। धमकी भरा पत्र किराना व्यापारी को उसके घर के मुख्य द्वार पर पड़ा मिला, जिसको लेकर व्यापारियों ने कोतवाली रामपुर मनिहारान में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। धमकी भरा पत्र मिलने से व्यापारी परिवार दहशत में है।

सहारनपुर जनपद में रामपुर मनिहारान के मोहल्ला महाजनान निवासी राजीव माहेश्वरी किराना व्यापारी है। उनका बेटा कन्हैया लाल उर्फ आयुष माहेश्वरी कपड़ा कारोबारी है। गुरुवार की सुबह 11 बजे व्यापारी के घर के मुख्य द्वार पर एक धमकी भर पत्र पड़ा मिला, जिसको उनकी पत्नी अनिता माहेश्वरी ने देखा। जब उन्होंने पत्र को उठाकर खोलकर देखा तो उसमें लिखा था (कन्या लाल माहेश्वरी अब तेरी हत्या की बारी है, उदयपुर घटना की तरह), जिसको पढ़कर उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी, जिस पर परिजन दहशत में आ गए।

वहीं सूचना पर कस्बे के व्यापारी एकत्र हो गए। पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी नक्षत्र पंवार, कुलदीप गोयल, प्रदीप चौधरी, अंकित कश्यप, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीन सैनी, अरविंद धीमान, शंशाक जैन, सुरेश सैनी, विरेश जैन, अभिषेक जैन, अजय, गौतम चौधरी, दिग्विजय आदि ने राजीव महेश्वरी के साथ कोतवाली रामपुर मनिहारान में घटना के संबंध में तहरीर दी। उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। व्यापारी ने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पता लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस आरोपियों को चिंहित करने का प्रयास कर रही है। व्यापारी के घर की तरफ जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखी जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here