यूपी: बस खाई में गिरने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत, 20 घायल

यूपी के सुल्तानपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जा रही एक निजी बस कबीरधाम जिले में खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य यात्री घायल हो गए। बस में 50 ईंट भट्टा मजदूर सवार थे।
पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार शाम कुकडुर थाना क्षेत्र के आगरपानी गांव के पास पोल्मी घाट में हुआ। कुडडुर पुलिस के अनुसार बस में 50 से ज्यादा ईंट भट्टा श्रमिक सवार थे। इन्हें यूपी के सुल्तानपुर से बिलासपुर ले जाया जा रहा था।बताया गया है कि एक खतरनाक मोड़ पर चालक बस के स्टियरिंग से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस 25-30 फीट गहरी खाई में गिरने से पहले पलट गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में मृत लड़कियों की पहचान रागिनी साहू (9) और सिमरन मांझी (3) के रूप में हुई है। 20 अन्य श्रमिक जख्मी हुए हैं। हादसे के बाद बस के ड्राइवर व कंडक्टर भाग निकले। उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कुकडुर व पंडारिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चार गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को कबीरधाम जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे को लेकर केस दर्ज किया गया है। फरार ड्राइवर व कंडक्टर की तलाश जारी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here