बागपत से बंगाल तक ईवीएम में खराबी पर हंगामा, कई बूथों पर लेट शुरू हुआ मतदान

देश के 13 राज्यों में आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. आज के दिन कुल 88 लोकसभा की सीटों पर सुबह से ही वोटिंग चल रही है लेकिन कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी आ रही हैं. पश्चिम बंगाल की ही बात करें तो यहां सुबह 11 बजे तक 290 से ज्यादा शिकायतें की जा चुकी हैं.जानकारी के मुताबिक मतदान शुरू होने के चार घंटे के अंदर ही आयोग को तमाम शिकायतें मिलने लगी थीं.

सी विजिल ऐप में कुल 23 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमें रायगंज से 11, दार्जिलिंग से 6 और बालुरघाट से 6 शामिल हैं. वहीं सीएमएस पोर्टल पर इस समय तक 26 शिकायतें दर्ज की गई हैं. जिनमें दार्जिलिंग से 11, रायगंज से 7 और बालुरघाट से 8 शिकायतें मिली हैं. इनमें से 14 शिकायतें बीजेपी और 2 शिकायतें तृणमूल से मिली हैं.

टीएमसी ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

पूरे मामले में आयोग को टीएमसी ने बड़ा आरोप लगाया है. टीएमसी ने आरोप लगाया है कि भाजपा के लोग घर-घर जाकर लोगों को डरा रही हैं. महिलाएं केंद्रीय बलों की तैनाती को देखकर सहम जाती है. बालुरघाट और रायगंज में कई जगहों पर इस वजह से महिलाएं कम निकल रही हैं. बालुरघाट में वोटिंग शुरू होने के दो घंटे के भीतर ही टीएमसी ने 100 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराईं.

दूसरी तरफ बीजेपी ने भी टीएमसी के खिलाफ बूथ पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने दक्षिण दिनाजपुर के कई बूथों पर टीएमसी के गड़बड़ी फैलाने की शिकायत दर्ज कराई है.

गाजियाबाद, बागपत में हंगामा

ईवीएम में खराबी होने पर गाजियाबाद के नाहल गांव में हंगामे की खबर है. यहां ईवीएम को वापस भेजा गया है. गाजियाबाद के अलावा बागपत की छपरौली विधानसभा के खपराना गांव की बूथ संख्या 262 पर भी ईवीएम खराब होने से करीब आधा घंटा मतदान रुका रहा. लोगों में इस बात को लेकर काफी रोष देखा गया.

पूर्णिया, सतना में भी शिकायत

ईवीएम की खराबी की खबर बिहार के पूर्णिया में बूथ नंबर 263 गनेशपुर में मतदान सुबह 9 बजे तक नहीं हो सका. तो एमपी के सतना में ईवीएम में खराबी की शिकायत आई है. नागौद के मतदान केंद्र 99 पर ईवीएम खराब हो गई. चित्रकूट पोलिंग बूथ क्रमांक 73 की ईवीएम खराब हुई, जिसे बदला गया. माउंट आबू में भी ईवीएम में तकनीकी खराबी की खबर है. बूथ नंबर 176 पर मशीन में खराबी आने पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here