यूपीएससी: सिविल सेवा परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, शुभम कुमार ने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के फाइनल नतीजों की घोषणा कर दी है। इस बार 761 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं। शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 में टॉप किया है। सिविल सर्विसेज परीक्षा में जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट जनवरी 2021 में हुई लिखित मुख्य परीक्षा और अगस्त से सितंबर 2021 के बीच हुए पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर जारी किया है। सामान्य वर्ग से 263, आर्थिक पिछड़ा वर्ग से 86, अन्य पिछड़ा वर्ग से 229, अनुसूचित जाति 122, अनुसूचित जनजाति से 61 अभयर्थियों ने परीक्षा पास की है। जिसके बाद कुल मिलाकर 761 अभयर्थियों ने परीक्षा पास की है। इसके अलावा 150 अभयर्थियों को रिजर्व रखा गया है।

यहां देखें टॉप 10 की सूचि

  1. शुभम कुमार
  2. जगरति अवस्थी
  3. अंकिता जैन
  4. यश जालूका
  5. ममता यादव
  6. मीरा के
  7. प्रवीण कुमार
  8. जीवानी कार्तिक नागजीभाई
  9. अपला मिश्रा
  10. सत्यम गांधी


UPSC Civil Services Result 2021: इन स्टेप्स से चेक करें परिणाम

  • ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • इसमें अपना रोल नंबर और नाम सर्च करें।
  • अगर आपका रोल नंबर और नाम इसमें है, तो आप पास हो गए हैं।
  • आप इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here