यूपीएसईई का परीक्षा परिणाम घोषित, upsee.nic.in पर करें चेक

मेरठ: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा का परिणाम कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने गुरुवार को घोषित कर दिया है। प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया ‌कि राज्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम 91.78 प्रतिशत रहा है।

जिसमें बीटेक में मुरादाबाद के सयंम सक्सेना प्रथम रहे। वाराणसी के आकाश सिन्हा दूसरे स्थान पर एवं प्रयागराज के जय कुमार तीसरे स्थान पर रहें। वहीं बीआर्क में दिल्ली की आयुषी परवारी प्रथम, बरेली की जयशानि उपाध्याय दूसरे और मेरठ की पावनी अरोड़ा तीसरे पर रहीं।‌ यहीं नहीं मेरठ के कई छात्र छात्राओं का टॉप टेन में भी दबदबा है।‌

दूसरी ओर बीफार्मा में मुजफ्फरनगर की रिद्धी सिंहल पहले स्थान पर, धनराज राठी दूसरे स्थान पर और गोरखपुर की ऐश्वर्या गणेश तीसरे स्थान पर रहीं। इसी‌ तरह एमबीए में लखनऊ के गौरव गोविल प्रथम स्थान, मुरादाबाद के शुभम शर्मा दूसरे और लखनऊ के मन सक्सेना तीसरे पर रहें। एमसीए में कानपुर के हर्षित ओएमआर पहले स्थान पर, लखनऊ की प्रिंसी त्रिवेदी दूसरे, कानपुर के धीरज कुकरेजा तीसरे पर।

प्रवेश परीक्षा परिणाम में जिन छात्र-छात्राओं ने लक्ष्य को हासिल किया है उन सभी छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग की प्रक्रिया 19 अक्तूबर से शुरू हो होगी। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो कि परीक्षा पोर्टल पर किया जा सकेगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को ‘च्वाइस फिलिंग’ करनी होगी और इसके बाद ‘लॉकिंग’ करनी होगी। उम्मीदवारों को उनके च्वाइस और स्कोर के अनुसार कॉलेज का आवंटन किया जाएगा।

बता दें कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय(एकेटीयू) ने यूपीएसईई 2020 का आयोजन किया था। परीक्षा के लिए एक लाख 60 हजार विद्यार्थियों पंजीकृत थे, जबकि एक लाख 34 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। बीटेक का परिणाम 93 प्रतिशत, बीफार्मा का 81 प्रतिशत और बीआर्क का 99 प्रतिशत रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here