आगरा। आगरा में रविवार को बड़ा हादसा घटित हो गया। नहर में एक युवक को डूबने से बचाने के लिए उसके दो दोस्त डूब गए। तीनों को बचाने के लिए अन्य युवक कूदे। गंभीर हाल में तीनों युवकों को आगरा के लिए रेफर किया गया। स्वजनों का कहना है कि इमरजेंसी में पहुंचने पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
अंकित उम्र , भोला, शिवा निवासी बघरैना थाना बासौनी के हैं। तीनों अपने साथी गोलू, नीशू, दीपक के साथ नहर पर आए थे। नहर किनारे तीनो साथी बैठे हुऐ थे। तभी अंकित का पैर फिसल गया और वह नहर मे गिर गया। उसे बचाने के लिए गोलू, भोला, शिवा तीनों नहर मे कूद गए। जिनमें गोलू को बचा लिया गया जबकि ये तीनों डूब गए। जिन्हें पुलिस व गोताखोरों ने बाहर निकाला है। एसएन इमरजेंसी में तीनों को मृत घोषित कर दिया।