आगरा के सूरसदन तिराहे पर उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मार्ग अवरुद्ध करने की कोशिश की और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति नियंत्रित की।

यह मामला 1 जून को करकुंज मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना से जुड़ा है। हादसे में घायल युवक साजन की उपचार के दौरान एस.एन. मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जिससे परिजनों में रोष फैल गया। आक्रोशित परिजन सूरसदन तिराहे पर पहुंचे और एमजी रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 1 जून को एक सफेद रंग की कार सेक्टर 11 की ओर स्थित पानी की टंकी की दिशा से करकुंज की तरफ जा रही थी। उसी दौरान एक बाइक और एक ऑटो करकुंज से पानी की टंकी की ओर जा रहे थे। कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी, जिस पर तीन युवक सवार थे। इसके बाद वह ऑटो से भी टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन काफी दूरी तक घसीटते चले गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत एस.एन. मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां दो लोगों—आशुतोष (21) और ऋतिक—को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों हरीपर्वत थाना क्षेत्र की गिहारा बस्ती के निवासी थे। वहीं, इसी बस्ती के साजन और आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 12 निवासी सौरभ गंभीर रूप से घायल हुए थे। उपचार के दौरान साजन ने भी दम तोड़ दिया।

इस हादसे से गुस्साए परिजनों ने प्रशासन पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है और हालात पर नजर बनाए हुए है।