अयोध्या। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के मसौधा ब्लॉक अंतर्गत रग्घूपुर महांवा निवासी लक्ष्मीकांत मिश्र की सात वर्षीय पुत्री की सरयू पुल पर हाल ही में एक सड़क हादसे में दुखद मृत्यु हो गई थी। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर गहरा शोक व्यक्त किया।
पूर्व मंत्री ने शोक संतप्त पिता को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की और आश्वासन दिया कि बेटियों की शिक्षा संबंधी किसी भी आवश्यकता पर पार्टी परिवार के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के दुःख की घड़ी में पूरी तरह से साथ है।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव, रामअचल यादव, मो. हलीम पप्पू, हामिद जाफर मीसम, ओपी पासवान, पारिजात त्रिपाठी, संजय मिश्र, दिलीप तिवारी, जेपी यादव समेत अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।