बागपत। ढिकौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि कक्षा दो और तीन के तीन छात्रों ने अपने ही तीन सहपाठियों को पानी में मिलावटी तरल पिलाया, जिसमें कथित रूप से पेशाब मिला हुआ था। गुरुवार को एक बच्चे की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद परिवार को जानकारी मिली और मामला उजागर हुआ।

शुक्रवार को अभिभावक विद्यालय पहुंचे और घटना को लेकर विरोध जताया। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और प्रधानाध्यापक सहित छात्रों से पूछताछ की। जांच के दौरान छात्रों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह हरकत अपने पिता के मोबाइल पर यूट्यूब से देखे गए वीडियो की नकल में की।

प्रधानाध्यापक युद्धवीर सिंह ने बताया कि बच्चों ने अपने साथ पढ़ने वाले तीन छात्रों की पानी की बोतल में तरल मिलाया था। पीड़ित छात्रों में एक भाई-बहन भी शामिल हैं। प्रधानाध्यापक ने तुरंत इस मामले की सूचना अभिभावकों को दी थी।

शुक्रवार को दोनों पक्षों के अभिभावकों को बुलाकर पूछताछ की गई। एक छात्र ने स्वीकार किया कि उसने वीडियो देखकर यह काम किया। इस जानकारी के बाद पुलिस ने प्रधानाध्यापक की शिकायत पर आरोपी छात्र के पिता के खिलाफ दो समुदायों में वैमनस्य फैलाने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एक स्थानीय मौलवी का नाम भी अभिभावकों की ओर से आया है, जिसकी जांच की जा रही है।

स्वास्थ्य संबंधी चिंता
पीड़ित एक छात्र ने बताया कि उसे जिस बोतल से पानी पीने के लिए कहा गया था, उसमें झाग उठ रहे थे। बच्चा दो दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहा था, जिसके बाद परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए। पुलिस ने पानी की बोतल अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दी है। जांच में यह भी सामने आया कि घटना के समय एक छात्र बाहर खड़े होकर चौकसी कर रहा था।

प्रधानाध्यापक का दावा
प्रधानाध्यापक ने कहा कि संबंधित बच्चों के व्यवहार में पहले भी कुछ असामान्य बातें देखी गई थीं। स्वतंत्रता दिवस के दिन इन बच्चों ने विद्यालय में निर्धारित नारे की जगह अन्य धार्मिक नारे लगाए थे। उन्होंने कहा कि संभव है कि बच्चे किसी के प्रभाव में हों, इसलिए पूरे मामले की विस्तृत जांच जरूरी है।

एसपी का बयान
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे ने अपने पिता के मोबाइल पर इसी तरह की सामग्री देखी थी। पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिसकी भी भूमिका सामने आएगी, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।