बिजनौर। नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव धनसिनी में रविवार रात करीब दो साल की मादा गुलदार पिंजरे में कैद हो गई। खेतों में लगातार गुलदार दिखाई देने के कारण ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी।

सूचना के अनुसार, सीताराम के खेत में लगाया गया पिंजरा देर रात सक्रिय हुआ और मादा गुलदार उसमें फंस गई। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और वन विभाग को सूचित किया।

वन विभाग की टीम, जिसमें रेंजर रामकुमार और डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह शामिल थे, मौके पर पहुंची और गुलदार को सुरक्षित तरीके से कब्जे में लिया। विभाग ने बताया कि गुलदार को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ा जाएगा।

यह घटना गांव धनसिनी में दूसरी बार हुई है। 16 दिन पहले इसी खेत में एक नर गुलदार पिंजरे में कैद हुआ था। लगातार गुलदार दिखने के कारण ग्रामीण भयभीत हैं।

ग्रामीणों ने क्षेत्र में और पिंजरे लगाने की मांग की है। ग्राम प्रधान सुरेश रवि, पूर्व प्रधान मो. रिजवान और अन्य लोगों ने कहा कि खेतों में महिलाएं और पुरुष अकेले जाने में डर महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि अतिरिक्त पिंजरे लगाने से गांव को गुलदार के आतंक से राहत मिल सकेगी।