बिजनौर। नांगल थाना क्षेत्र के सौफतपुर गांव के रहने वाले मैजुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। मैजुल ने दक्षिण अफ्रीका से इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कथित रूप से AK-47 राइफल और ग्रेनेड दिखाए, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक के घर जाकर पड़ताल शुरू कर दी है और उसके बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक सौफतपुर निवासी मैजुल करीब तीन साल पहले गांव की एक सैलून दुकान में काम करते हुए दक्षिण अफ्रीका चला गया था। उसके पिता दुबई में रोजगार करते हैं, जबकि घर पर उसकी मां, छोटा भाई और दादा रहते हैं।

हाल ही में मैजुल के इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में उसे हथियार लहराते देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचते ही किसी यूज़र ने इसकी शिकायत पुलिस को भेज दी। शिकायत मिलते ही नांगल थाना पुलिस हरकत में आई और युवक के घर पहुंचकर उससे संबंधित जानकारी इकट्ठी की।

थाना प्रभारी के अनुसार मैजुल पिछले तीन वर्षों से दक्षिण अफ्रीका में रहकर काम कर रहा है। वहीं, सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के बैंक खातों की लेनदेन की जांच भी की जा रही है। साथ ही वीडियो में दिख रहे युवक की तस्वीरों का मिलान मैजुल के फोटो से कराया जा रहा है। अब तक उसके खिलाफ किसी भी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।