खुर्जा (यूपी)। वार्ड नंबर 7 के नगर पालिका सभासद पुष्पेंद्र उर्फ गोलू माहौर ने आरोप लगाया है कि बुधवार की रात उन्हें चौकी प्रभारी द्वारा अभद्रता और धमकियों का सामना करना पड़ा। सभासद ने बताया कि वह लगभग साढ़े आठ बजे बाइक से घर लौट रहे थे, तभी वार्ड के कुछ लोग उन्हें रोककर एसआईआर से संबंधित जानकारी पूछने लगे।
जब पुष्पेंद्र लोगों से बात कर रहे थे, तभी चौकी प्रभारी बुर्ज उस्मान वहां पहुंचे और उन्हें गाली गलौज करने लगे। सभासद का आरोप है कि जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो अधिकारी ने धमकी दी और कहा कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता क्योंकि उनके रिश्तेदार लखनऊ में उच्च पदों पर हैं।
इस घटना के बाद पुष्पेंद्र ने मामले की शिकायत जिला पुलिस अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री तक भेजी। वहीं, मौके पर मौजूद विधायक मीनाक्षी सिंह ने तुरंत मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी को फोन कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया। विधायक ने कहा कि नगर पालिका के elected प्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है और चौकी प्रभारी को सम्मानपूर्वक संवाद करना चाहिए।
इस दौरान सभासद चैतन्य शर्मा, सतेंद्र जादौन और पूर्व सभासद नरेंद्र भी मौजूद थे और उन्होंने मामले का समर्थन किया।