नोएडा। सेक्टर 58 बी ब्लॉक में बृहस्पतिवार सुबह जेसीबी से खोदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखते ही स्थानीय लोग डर गए और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही दो अग्निशमन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। पाइपलाइन में गैस लीकेज के कारण आग लगी हुई थी। टीम ने पानी की बौछार के साथ आग को नियंत्रण में किया और सुरक्षित तरीके से बुझाया।
इस दौरान आइजीएल की टीम भी मौके पर पहुंची और गैस आपूर्ति को बंद कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि जेसीबी से खोदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई थी, जिससे गैस रिसाव हुआ और आग लगी।
प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ और किसी वाहन या इमारत को भी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि अगर आग नियंत्रण से बाहर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।