उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर के जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने टर्मिनल भवन, उद्घाटन समारोह स्थल, सुरक्षा इंतजाम, यातायात प्रबंधन और निर्माण कार्यों की प्रगति को बारीकी से देखा।

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट बोर्डरूम में मंत्री, सचिव और अपर मुख्य सचिव विमानन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी, डीजीसीए, डीजीसीआईएसएफ, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के CEO और नोडल ऑफिसर, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और निर्माण एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में परियोजना की वर्तमान स्थिति, आगामी कार्ययोजना और उद्घाटन समारोह की तैयारियों की विस्तृत प्रस्तुति दी गई।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने देखा कि एयरपोर्ट को अभी तक एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिला है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो और CISF के साथ समन्वय स्थापित कर सभी सुरक्षा मानकों को जल्द पूरा किया जाए और शीघ्र सुरक्षा मंजूरी प्राप्त की जाए। उन्होंने कहा, “यह एयरपोर्ट प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजना है, इसलिए सुरक्षा और निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह वैश्विक निवेश के लिए भी नए अवसर खोलेगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

उद्घाटन के समय एयरपोर्ट एक रनवे के साथ परिचालित होगा, जिसकी वार्षिक क्षमता लगभग 1.2 करोड़ यात्री होगी। भविष्य में जब परियोजना पूरी तरह विकसित होगी, तो जेवर एयरपोर्ट में पांच रनवे होंगे और इसका क्षेत्रफल 11,750 एकड़ तक बढ़ जाएगा। पूर्ण क्षमता पर यह एयरपोर्ट प्रतिवर्ष 30 करोड़ यात्रियों की सेवा देने में सक्षम होगा, जिससे यह विश्व के सबसे बड़े हवाई अड्डों में शामिल हो जाएगा।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री बृजेश सिंह, विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, मेरठ मण्डलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम सहित शासन, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।