गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र के नवयुग मार्केट में शुक्रवार देर रात एक बेकाबू कार ने कई राहगीरों और वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक शराब के नशे में था और लोगों को चोटिल करने के बावजूद वह रौब झाड़ता रहा। गुस्साए लोगों ने मौके पर हंगामा किया और बाद में पुलिस चौकी पर भी विरोध प्रदर्शन हुआ।
आरोपी चालक गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि कार चालक की पहचान नवयुग मार्केट निवासी मनीष के रूप में हुई है। उसे हिरासत में ले लिया गया है और शिकायत दर्ज होने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कई लोग हुए घायल
हादसे में लोहिया नगर के रहने वाले दंपति मुकेश गर्ग और कमलेश गर्ग घायल हो गए। वे स्कूटी पर जा रहे थे, तभी तेज़ रफ़्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार ने गांधी स्वीट्स के पास खड़ी कई गाड़ियों को भी टक्कर मारी। कार से बचने के लिए लोग इधर-उधर दौड़ पड़े। गनीमत यह रही कि ज़्यादातर गाड़ियां खाली थीं। कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। बताया गया कि चौकी ले जाने के बाद भी आरोपी ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की। इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया।
कार पर लगा था बार एसोसिएशन का लोगो
घटनास्थल पर पकड़ी गई कार पर बार एसोसिएशन गाजियाबाद का लोगो मिला है। पुलिस अधिकारी एसीपी रितेश त्रिपाठी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।