हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के भीकनपुर गांव में शुक्रवार शाम तेज बारिश और हवाओं के बीच एक निर्माणाधीन मकान की छत ढह गई। हादसे में नौ वर्षीय बच्ची नमरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य—including महिलाएं और बच्चे—गंभीर रूप से घायल हो गए। एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी शहजाद के मकान के बाहरी हिस्से में छत डालने का कार्य चल रहा था। लोहे के गाटरों पर सीमेंट की पट्टियां डाली जा रही थीं। इस दौरान गांव के कुछ बच्चे वहीं आसपास खेल रहे थे। शाम को अचानक तेज बारिश शुरू हुई तो पास के लोग और बच्चे उसी अधनिर्मित छत के नीचे आकर रुक गए।

इसी दौरान अचानक मकान का एक पिलर गिर गया, जिससे पूरी छत भरभराकर गिर गई। मलबे के नीचे दबने से मन्नान की बेटी नमरा (9) की जान चली गई। वहीं, शहजाद की बेटी निधा (3), माही (6), पत्नी फरहाना (30) और यासीन की बेटी अरसी (10) घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम ईला प्रकाश मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तलब की। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जा रही है और घायलों के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया गया है।

गांव में इस हादसे से शोक की लहर है। बारिश में हुए इस हादसे ने निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।