हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में मंगलवार दोपहर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। दो युवक एक कार से “शव” लेकर घाट पहुंचे और पारंपरिक तरीके से लकड़ियाँ लगाकर चिता तैयार करने लगे। सब कुछ सामान्य लग रहा था, तभी घाट पर मौजूद एक शख्स की नज़र कफन पर गई और उसे कुछ गड़बड़ी का एहसास हुआ।

संदेह गहराने पर कुछ लोगों ने कफन हटाया तो चिता पर रखी वस्तु को देखकर सबके होश उड़ गए। वहाँ इंसानी शव नहीं बल्कि प्लास्टिक से बना एक पुतला रखा था। यह देखते ही घाट पर मौजूद लोग भौचक्के रह गए। उसी दौरान वहां दूसरे अंतिम संस्कार के लिए आए कुछ ग्रामीणों ने दोनों युवकों को रोक लिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और युवकों को तत्काल हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक अनुमान है कि मामला किसी गंभीर धोखाधड़ी या आपराधिक योजना से जुड़ा हो सकता है।

स्थानीय स्तर पर यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि संभवतः किसी जीवित व्यक्ति को मृत साबित कर बीमा राशि लेने की कोशिश, किसी अपराधी को कानूनी कार्रवाई से बचाने का प्रयास, या किसी बड़े आपराधिक षड्यंत्र के तहत यह योजना बनाई गई हो सकती है। पुलिस फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की तहकीकात जारी है।