गाजीपुर जिले के शहर कोतवाली अंतर्गत डिलिया गांव में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों की निर्ममता से हत्या कर दी। आरोपी ने जमीन विवाद को लेकर अपने माता-पिता और बहन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए और फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

जमीन को लेकर था पारिवारिक विवाद

मृतकों की पहचान शिवराम यादव (70), उनकी पत्नी जमुनी देवी (65) और बेटी कुसुम (35) के रूप में हुई है। हमले के पीछे जमीन के बंटवारे को कारण माना जा रहा है। बताया गया है कि शिवराम यादव ने करीब एक माह पूर्व अपनी बेटी कुसुम के नाम 15 बिस्वा जमीन कर दी थी, जिससे बेटा अभय नाराज़ था। इसी विवाद को लेकर परिवार में आए दिन झगड़े होते थे।

हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल

स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार सुबह परिवार में जमीन को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद अभय ने आपा खोते हुए मां, बहन और पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वारदात के समय की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी और आरोपी फरार हो गया।

मौके पर आला अधिकारी पहुंचे, कुल्हाड़ी बरामद

घटना की सूचना पर एसपी डॉ. ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, और सीओ सिटी शेखर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की है और आरोपी की तलाश जारी है।

कुसुम की दो बार हो चुकी थी शादी

पड़ोसियों ने बताया कि कुसुम की पहली शादी करीब 15 साल पहले हुई थी, लेकिन ससुराल में संबंध बिगड़ने के कारण वह मायके आकर रहने लगी थी। लगभग आठ साल पहले उसकी दूसरी शादी कर दी गई थी, लेकिन वह दोबारा अपने माता-पिता के पास लौट आई थी। पिता द्वारा उसे जमीन दिए जाने से भाई अभय नाराज था और यही नाराजगी त्रासदी में तब्दील हो गई।