उलधन-पांची संपर्क मार्ग के उलधन श्मशान घाट में रविवार को गोवंशों की गोकशी की गंभीर घटना सामने आई। मौके पर करीब आठ स्थानों पर पशुओं के अवशेष, रस्से और खून बरामद हुए। हालांकि, ग्रामीणों के जुटने से पहले ही पुलिस ने अवशेषों को हटवा दिया, जिससे लोगों में नाराजगी और आशंका बढ़ गई है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, खरखौदा के उलधन गांव के कुछ बच्चे सुबह क्रिकेट खेलने के लिए श्मशान घाट पहुंचे। वहां उन्होंने आवारा कुत्तों को गोवंश के अवशेष नोंचते देखा। बच्चों ने तुरंत घटना की सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को सूचित किया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने भीड़ के पहुंचने से पहले ही खाल और सिर को बोरे में भरकर गाड़ी में लादवा दिया और स्थल से हटा दिया। मौके पर कुल आठ स्थानों पर अवशेष और रस्से पाए गए।
सूचना मिलने पर सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगामी दिनों में कार्रवाई की संभावना है।