मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के दबथुवा गांव में शुक्रवार सुबह 10 वर्षीय लक्ष्य के अचानक गायब होने से इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चे की मां ने अपने प्रेमी और उसके चार साथियों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्य सुबह कुत्ता टहलाकर लौट आया था। नहाने के बाद वह बाहर निकला, लेकिन अचानक लापता हो गया। घर के बाहर लगे CCTV कैमरों की जांच में पता चला कि बच्चे के गायब होने के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक कैमरे बंद रहे। इस पर पुलिस ने शक के आधार पर बच्चे की मां से पूछताछ शुरू की।
सीओ आशुतोष कुमार और एसपी क्राइम मौके पर पहुंचे और टीम बनाकर बच्चे की तलाश तेज कर दी। देर रात पुलिस ने बच्चे को गाजियाबाद में महिला के किराएदार के पास से सकुशल बरामद किया।
जांच में सामने आया कि महिला का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था और वह उससे शादी करना चाहती थी। एक सप्ताह पहले हुई पंचायत में युवक ने शादी से इंकार कर दिया था, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई।
पुलिस के अनुसार महिला ने पहले भी युवक पर झूठा आरोप लगाकर मुकदमा लिखवाया था और बाद में खुद ही उसे छुड़वाया था। पंचायत में दोबारा इंकार मिलने पर महिला ने बदला लेने के उद्देश्य से अपने बेटे का अपहरण रचा और उसे गाजियाबाद भेज दिया।
सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। मामले में बच्चे की मां और उसके किराएदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।