मेरठ के इंचौली निवासी सोशल मीडिया क्रिएटर शादाब जकाती, जो अपने डायलॉग “10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी” से लोकप्रिय हुए थे, अब विवादों में फंस गए हैं। इंचौली थाना पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि हाल ही में बनाए गए एक वीडियो में उन्होंने एक बच्ची के सामने महिलाओं से आपत्तिजनक बातें कीं।
सोशल मीडिया पर आलोचना तेज
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया और उनके गांव के लोग इस हरकत से नाराज हैं। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग उनकी किरकिरी कर रहे हैं। एक यूज़र वासुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा कि शादाब ने अपनी कमाई गई इज्जत एक पल में खो दी। उनके इस वीडियो पर भाजपा नेता राहुल ठाकुर और अन्य ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई।
इंचौली थाना के सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
कॉमेडी वीडियो से मिली थी पहचान
शादाब जकाती उर्फ शादाब हसन मूल रूप से मवाना रोड, इंचौली के निवासी हैं। उन्होंने पहले गांव और आसपास के इलाकों में छोटे वीडियो बनाए। उनका डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आई। वायरल होने के बाद उन्हें बड़े यूट्यूबर्स और कंपनियों ने भी काम करने का मौका दिया, और वह मुंबई तथा विदेशों में भी वीडियो बनाने लगे।
शादाब ने मांगी माफी
मुकदमा दर्ज होने के बाद शादाब जकाती ने मीडिया से बात करते हुए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वीडियो में उनके द्वारा कही गई बातें गलत नहीं थीं, लेकिन यदि किसी को इससे बुरा लगा हो तो वह इसके लिए माफी चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने विवादित वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया है।