फलावदा कस्बे के मेन बाजार स्थित लल्लू जी सुपर बुक स्टोर के नाम से किराना और बुक स्टोर की दुकान में शुक्रवार प्रातः 5:00 बजे बिजली शार्ट सर्किट से दुकान में रखे सामान में आग लग गई। लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलवाया। बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन जब तक व्यापारी की दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित व्यापारी विजय विश्नोई ने बताया कि प्रातः 5:00 दुकान में बिजली के फाल्ट से आग लग गई।