मेरठ। परतापुर की सुशांत सिटी कालोनी के सेक्टर तीन में रात लगभग 1 बजे प्रॉपर्टी डीलर और रिजॉर्ट मालिक के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई। रिजॉर्ट मालिक ने अपने फ्लैट से कई साथियों को बुलाकर हंगामा किया। सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत किया, जिसके बाद पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर और रिजॉर्ट मालिक को गिरफ्तार कर लिया।

कुंडा गांव के प्रॉपर्टी डीलर मनीष कसाना अपने साथी पीयूष कौशिक के साथ कार में सुशांत सिटी निवासी सचिन गुप्ता को घर छोड़ने आए थे। लौटते समय सेक्टर तीन के कांप्लेक्स पर रिजॉर्ट मालिक तुषार डागर उर्फ चीनू अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। आरोप है कि मनीष ने कार रोककर पेशाब किया, जिस पर तुषार ने विरोध किया और दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया।

इसके बाद तुषार ने अपने पिता तेजवीर और कई अन्य युवकों को बुलाया। इसमें बागपत-बडौत के रजत, छोटू उर्फ दीप, शिवशक्ति नगर परतापुर के तुषार गर्ग, बिजवाड़ा बागपत के अभिनव तोमर, मोदीपुरम के अर्शदीप और सूरजकुंड सिविल लाइन के हर्षित शामिल थे। दोनों तरफ से लाइसेंसी और अवैध हथियारों से फायरिंग हुई और अफरा-तफरी मच गई।

सुरक्षा गार्डों ने हवाई फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की। इसके बाद आरएएफ कट पर तैनात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मनीष कसाना व तुषार डागर को गिरफ्तार किया। मौके से खोखे बरामद किए गए। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। मनीष की लाइसेंसी पिस्टल बरामद करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि इस घटना के बाद दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी सीओ के नेतृत्व में की जा रही है। कालोनी के अध्यक्ष को भी चेतावनी दी गई है कि वे व्यवस्था बनाए, अन्यथा उन पर भी कार्रवाई होगी।