मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल की 2012 बैच की पूर्व छात्रा डॉ. स्मृति गुप्ता ने भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर बनकर न केवल स्कूल बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है।

शिक्षा से सेवा तक का सफर
डॉ. स्मृति ने 2012 से 2018 तक एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद 2019 में उनका चयन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (Armed Forces Medical Services) में हुआ। उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के चलते हाल ही में उन्हें गुजरात के जामनगर एयरफोर्स स्टेशन पर स्क्वाड्रन लीडर के रूप में तैनात किया गया है।

विद्यालय में खुशी और प्रेरणा
मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य सपना आहूजा ने डॉ. स्मृति को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे स्कूल परिवार के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, “स्मृति का सफर मेहनत, लगन और अनुशासन का उदाहरण है। यह हमारी छात्राओं के लिए प्रेरक संदेश है कि लक्ष्य चाहे कितना भी बड़ा हो, उसे हासिल किया जा सकता है।”