मेरठ। चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान की सोमवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाम 6:50 बजे उसने नॉर्मल डिलीवरी से एक बेटी को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। संयोग की बात यह है कि आज ही सौरभ का जन्मदिन भी है।

अस्पताल में निगरानी और सुरक्षा
मुस्कान को सुबह प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई और अस्पताल प्रशासन ने उसे लगातार मॉनिटर किया। कई डॉक्टरों की टीम उसकी देखरेख में तैनात रही। संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी थी और सभी गतिविधियों पर नजर रखी।

प्रेग्नेंसी और चर्चाएं
मुस्कान की प्रेग्नेंसी की खबर आने के बाद से ही उसके बच्चे के पिता को लेकर अटकलें तेज थीं। अब डिलीवरी के बाद यह चर्चा फिर से सुर्खियों में आ गई है।

कोर्ट में जारी ट्रायल
सौरभ हत्याकांड की सुनवाई जारी है। 21 नवंबर को कैब चालक अजब सिंह की जिरह हुई थी, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरोपी मुस्कान और साहिल की पहचान कराई गई। पुलिस ने केस मजबूत करने के लिए अहम गवाहों को अदालत में पेश किया।

सनसनीखेज हत्याकांड का ब्यौरा
यह हत्याकांड तीन मार्च का है, जब मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की थी। आरोप है कि दोनों ने शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल डाल दिया। इसके बाद साहिल ने सौरभ का सिर अपने घर ले लिया। हत्या के बाद दोनों शिमला घूमने गए और 17 मार्च को लौटे। 18 मार्च को मुस्कान ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।