मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में एक एयरफोर्स से सेवानिवृत्त विंग कमांडर के साथ जूस फैक्ट्री के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित सतेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि उन्होंने 2018 में राहुल करनावल नामक व्यक्ति से अंसल टाउन में जूस फैक्ट्री में निवेश करने के लिए पांच लाख रुपये ऑनलाइन दिए। शुरुआत में उन्हें 20 प्रतिशत शेयर होल्डर बनाने का वादा किया गया। लेकिन इसके बाद उन्हें महज 15 हजार रुपये लौटाए गए और शेष राशि नहीं मिली।

सतेंद्र सिंह का आरोप है कि राहुल करनावल ने उन्हें भविष्य में 40 से 60 लाख रुपये कमाने का प्लान दिखाकर और पैसे निवेश करवाए। पीड़ित ने यह राशि अपने घर का लोन लेकर फैक्ट्री में लगाई। हालांकि, मार्च 2023 में फैक्ट्री घाटे में चली गई और बेच दी गई।

फैक्ट्री के कागजात पर हस्ताक्षर के समय फैक्ट्री के मालिक प्रयांत सिंघल और राहुल करनावल ने दावा किया था कि पांच-पांच लाख रुपये का लोन चुकाने के बाद कागज छुड़वाए जाएंगे। इसके अलावा दो लाख रुपये कार खरीदने के नाम पर नकद लिए गए।

पीड़ित ने कुल 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने की शिकायत की। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने पुष्टि की कि राहुल करनावल और प्रयांत सिंघल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।