परीक्षितगढ़, मेरठ। कस्बा निवासी 12 वर्षीय छात्र जैद की बृहस्पतिवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जैद अपनी स्कूटी से गांव इकला रसूलपुर जा रहा था, तभी गौरी विद्यापीठ स्कूल के पास सामने से आ रही बाइक ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने घायल जैद को अस्पताल पहुँचाने में देरी की। घायल छात्र को एंबुलेंस में सीएचसी भेजा गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण चिकित्सकों ने मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन जैसे ही अस्पताल पहुँचे, डॉक्टरों ने जैद को मृत घोषित कर दिया।
जैद मोहल्ला बजरिया, सुभाष चौक का निवासी था और जामियातुल सालिहात मदरसे में कक्षा सात में पढ़ता था। बृहस्पतिवार दोपहर वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में गया था। समारोह खत्म होने के बाद वह अपनी मौसी को बुलाने के लिए स्कूटी से निकला था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस मौके पर पहुँच गई थी, लेकिन एंबुलेंस का इंतजार करते हुए तमाशबीन बनी रही। करीब 20 मिनट बाद एंबुलेंस पहुँची और बच्चे को सीएचसी भेजा गया। यदि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की होती, तो शायद बच्चे की जान बच सकती थी।
जैद परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से मां फरीन, पिता जाहिद, बहन सोफिया मुस्कान और अन्य परिजन गहरे शोक में हैं। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों ने अभी तक पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी है।