मेरठ। सरधना थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को पिठलोकर गांव में छापेमारी कर एक अवैध हथियार निर्माण का गिरोह धर दबोचा। यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। मौके से बड़ी मात्रा में लोहे, धारदार हथियार और अन्य असलहे बरामद किए गए। छापे के दौरान कुछ लोग भागने की कोशिश में पकड़े गए। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ जारी है।

सूत्रों के अनुसार, यह फैक्टरी काफी समय से सक्रिय थी और आसपास के जिलों में हथियार सप्लाई कर रही थी। पुलिस अब सप्लाई चेन और नेटवर्क की पूरी पड़ताल कर रही है।

थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध हथियार बनाने में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पिठलोकर गांव की स्थिति मुजफ्फरनगर जिले की सीमा के पास होने के कारण पुलिस को संदेह है कि आरोपी जंगल मार्ग से हथियारों की सप्लाई कर रहे थे। इस दिशा में कई दिनों से निगरानी की जा रही थी।

हालांकि, फैक्टरी लंबे समय से चल रही थी, जिससे मुल्हेड़ा पुलिस चौकी और खुफिया विभाग की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस फिलहाल जांच को लेकर अधिक जानकारी साझा करने से बच रही है।