मेरठ। समाजवादी पार्टी के नेता दीपक गिरी और कांग्रेस की नेत्री पूनम पंडित की सगाई के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक महिला, जिसने पहले भी दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, फिर से मीडिया के सामने आई और नए आरोप लगाए।

महिला का कहना है कि पूनम पंडित ने उसे दिल्ली के एक होटल में बुलाकर समझौते के लिए दबाव डाला। गंगानगर डिवाइडर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उसने दावा किया कि जल्द ही इस घटना का वीडियो सार्वजनिक करेगी।

उसने आरोप दोहराया कि दीपक गिरी ने पहले दोस्ती की, फिर नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर कई साल तक शारीरिक संबंध बनाए। महिला का कहना है कि दीपक ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और चैट का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए किया।

अपने वकील के साथ पहुंची महिला ने कहा कि उसके पति द्वारा किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है और दीपक के लगाए आरोप पूरी तरह झूठे हैं। उसने यह भी दावा किया कि दीपक गिरी ने उससे लाखों रुपये लिए थे, जिनके लेन-देन की रसीदें उसने मीडिया को दिखाईं।

ये है मामला 

कुछ दिन पहले सपा नेता दीपक गिरी और कांग्रेस नेता पूनम पंडित की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इसके बाद यह महिला अचानक दीपक के मवाना स्थित घर पहुंची और हंगामा करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। महिला की शिकायत पर दीपक, पूनम, दीपक के पिता और भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

वहीं, पूनम पंडित ने उस समय महिला के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि यह राजनीतिक साजिश है। अब महिला के दोबारा मीडिया के सामने आने से यह मामला फिर सुर्खियों में है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं।