मवाना (मेरठ)। मवाना में एक शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब दो भाइयों पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, थाना खतौली क्षेत्र के गांव जंधेड़ी जाटान निवासी हर्षित अपने भाई अजय के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गोल्डन मंडप मवाना आया था। हर्षित के मुताबिक, शाम करीब 4:30 बजे कुछ अज्ञात युवक मंडप में पहुंचे और बिना किसी कारण दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों और तेज धार वाले हथियारों से किए गए हमले में हर्षित के सिर और अजय के हाथ में गंभीर चोटें आईं।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायलों को तुरंत सीएचसी मवाना भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
सीओ पंकज लवानिया ने बताया कि पुलिस को तहरीर प्राप्त हो गई है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।