मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर सोमवार सुबह एक विवादित घटना के बाद तनाव का माहौल बन गया। गांव गोटका के मुख्य द्वार पर लगे महाराणा प्रताप के बोर्ड पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कालिख से "जय भीम" लिख दिया।
सुबह घटना की खबर फैलते ही ठाकुर समाज के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और कड़ा विरोध जताया। उनका कहना था कि यह कृत्य समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश है। उन्होंने आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और बोर्ड से कालिख हटवाई। अधिकारियों ने लोगों को शांत करते हुए भरोसा दिलाया कि मामले की पूरी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। एहतियातन क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में हलचल और नाराजगी का माहौल है।