मुजफ्फरनगर। जनपद की चारों तहसीलों में 152 शिकायतें आई, जिनमें से मौके पर सिर्फ 15 शिकायतों का ही निस्तारण हो पाया। जनवरी माह के पहले शनिवार को जानसठ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने फरियादियों की जनसमस्याओं को सुना। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित कुल 40 शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमओ डा. सुनील तेवतिया, एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार व क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र नागर सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अलावा सदर तहसील में सीडीओ संदीप भागिया व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के समक्ष 49 शिकायतें आई जिसमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर निकिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव आदि मौजूद रहे।

बुढ़ाना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह व एसडीएम राजकुमार ने जनसमस्याएं सुनी। ग्रामीणों से प्राप्त 21 शिकायतों में मौके पर कोई निस्तारण नहीं हुआ। कस्बा निवासी बाबर सलमानी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जल निगम द्वारा अमृत 2 योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाईप लाइनों की टेस्टिंग कराने की मांग की है। इस मौके पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह, तहसीलदार महेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।

खतौली। शनिवार को खतौली तहसील दिवस में 42 शिकायत आई जिसमें नौ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अधिकतर शिकायत जमीन संबंधी रही। अंबरपुर निवासी 75 वर्ष के किसान ने भू माफियाओं पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया और निस्तारण न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। तहसील दिवस में एडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम मोनालिसा जोहरी, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, सीओ राम आशीष यादव आदि मौजूद रहे।