मुजफ्फरनगर। जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में 2341 लोगों ने उपचार पाया। सीएमओ डाॅ. सुनील तेवतिया ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएमओ पीएचसी सिखेड़ा और मीरापुर पहुंचे। वहां उन्होंंने मरीजों का हालचाल जाना। पीसीएस प्रवेश परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का भी जायजा लिया।

सीएमओ ने रविवार को जनपद में आयोजित हुई पीसीएस परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर वहां पर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कोई भी स्वास्थ्य संबंधित समस्या आती है तो उसका सजगता एवं शीघ्रता के साथ तुरंत उपचार किया जाए।

सीएमओ ने नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कालेज, डीएवी डिग्री कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सीएमओ रविवार को शेरनगर स्थित निर्माणाधीन ड्रग वेयरहाउस पहुंचे। वहां उन्होंने निर्माणाधीन एजेंसी को वेयरहाउस का कार्य शीघ्रता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए कहा।

सीएमओ ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर मरीजों से उनका हाल-चाल भी जाना। उन्होंने जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के तहत स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण भी किया। जनपद के 43 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित स्वास्थ्य मेलों में 974 पुरुष, 831 महिलाएं और 536 बच्चों सहित 2341 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गई। स्टेनो पाकेश कुमार निरीक्षण के दौरान सीएमओ के साथ रहे।