मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के ग्राम बरला हाईवे पर शिवा ढाबे के नजदीक शादी की बारात बस पलटने से लगभग 50 बाराती घायल हो गए। घायलों को पुरकाजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिनमें चार घायलों को मुजफ्फरनगर रेफर किया गया है।

उत्तराखंड के ग्राम रायसी थाना लक्सर जिला हरिद्वार से गोपाल के पुत्र अक्षय की बारात मंगलवार को लगभग 12:00 बजे थाना छपार क्षेत्र के ग्राम बरला शिवा ढाबा के नजदीक पहुंची, सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बारात की बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई, जिसमें लगभग 50 बाराती घायल हो गए हैं, जिनको पुरकाजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से गौरव, जसवीर, प्रिंस और अभिषेक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बस पलटने से मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास खेतों में काम करने वाले लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से सबको पुरकाजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

अन्य घायलों में दीपक गौरव, चमन लाल, वंशज, नितिन, नेपाल, महिपाल सिंह, डैनी, यीशु, निशु, पुनीत, देवेंद्र, आशीष, दीपचंद, जसवीर, अभिषेक और पप्पू आदि शामिल हैं।