मुजफ्फरनगर। बुधवार को खतौली विकास खंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 72 जोड़ों की शादी कराई गई। इन जोड़ों में 53 हिंदू समाज से जबकि 19 मुस्लिम समाज से रहे। कार्यक्रम में पहुंचे के विकास अधिकारी संदीप, विकास खंड अधिकारी विशाखा ने शादी के दौरान दूल्हा दुल्हन को सामान दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिन जोड़े की शादी हुई है। उनके खाते में 35 हजार की राशि सरकार की ओर से दी गई है, इसके अलावा करीब दस हजार कीमत का सामान भी दिया गया है। विवाह के बाद मुख्य अतिथियों ने सभी दंपति को शुभकामनाएं दी।