मुजफ्फरनगर। सदर ब्लॉक के कूकड़ा कार्यालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 83 जोड़ों का सामूहिक विवाह बड़े धूमधाम तरीके से सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल और सदर ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी उपस्थित रहे। दोनों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस सामूहिक विवाह समारोह में 58 हिंदू जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार और 25 मुस्लिम जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ। मोरना ब्लॉक के 16, जानसठ ब्लॉक के 10, सदर ब्लॉक के 28, खतौली ब्लॉक के 16, नगर पंचायत जानसठ के 4 और नगर पालिका परिषद मुज़फ़्फ़रनगर के 9 जोड़े इस समारोह में शामिल हुए। विवाह समारोह एक मिलन का अवसर बना, जहां विभिन्न ब्लॉकों और नगर पंचायतों के जोड़ों ने एक साथ विवाह के बंधन में बंधकर अपने जीवन की नई शुरुआत की।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सभी गरीब बेटियों के विवाह पर सरकार द्वारा 51,000 रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इनमें से 35,000 रुपये सीधे वधू के खाते में भेजे जाते हैं और 10,000 रुपये की सामग्री दी जाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि कोई भी गरीब बेटी विवाह से वंचित न रहे और सरकार उनके कन्या ध्यान के लिए यह योजना चला रही है।
आशीर्वाद और शुभकामनाएं
विवाह समारोह में विशेष अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों और परिवारजनों ने भी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।