मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता और संबंधित अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
यह बैठक सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की गई थी कि सभी दल चुनाव के नियमों का पालन करें और चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ संचालित किया जाए।उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने में सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों सदस्यो का विश्वास व सहयोग हमारे लिये अमूल्य है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो का पालन कराते हुये जनपद में शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। उपस्थित राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों केा जानकारी देते हुये नाम निर्देशन के बारे में बताया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बैठक में बताया कि 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ निर्वाचन की अधिसूचना: 18 अक्टूबर 2024,नाम निर्देशन के लिए अंतिम दिनांक: 25 अक्टूबर 2024,नाम निर्देशन की जांच हेतु दिनांक: 28 अक्टूबर 2024,नाम वापसी के लिए अंतिम दिनांक: 30 अक्टूबर 2024,मतदान का दिन: 13 नवंबर 2024,मतगणना का दिन: 23 नवंबर 2024,निर्वाचन पूर्ण कराने की अंतिम तिथि: 25 नवंबर 2024 इन तिथियों के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने की योजना बनाई जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बैठक में सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू कर दी गई है।