मंसूरपुर। पुरबालियान गांव में सर्वसमाज की पंचायत ने एलान किया कि भाईचारा खत्म नहीं होने देंगे। हर मुद्दे पर गांव के लोग एकजुट होंगे। चकबंदी की प्रक्रिया सोमवार से नियमित कराकर जल्द से जल्द पूरी कराई जाएगी।

गांव पुरबालियान में भाकियू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पहलवान के आवास पर गांव के सर्व समाज की पंचायत हुई। प्रस्ताव पास किए गए के जो 2013 के दंगों को कराने वाले और जनपद के आपसी भाईचारे को खत्म करने वालों के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा।

कुछ लोग समाज में जहरीले शब्दों का प्रयोग कर जिले में दंगा कराना चाहते हैं, उनके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के लोग मजबूती के साथ खड़े होंगे। गांव में जो विद्युत विभाग की ओर से एक तरफ से केबल कटने का कार्य किया जा रहा है, उसका विरोध होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी भी ग्रामीण को नाजायज बिजली वाले परेशान करेंगे, तो उनका इलाज किया जाएगा। पंचायत के बीच डीएम से बात की और गांव में टीम भेजने की मांग रखी। प्रशासन ने जानकारी दी कि पुरबालियान गांव में चकबंदी की छह टीम लगा दी गई है। सोमवार से गांव में टीम आ जाएगी और जब तक गांव के एक-एक किसान को उसके चक पर कब्जा नहीं मिलेगा, गांव में ही रहेंगे।

भाकियू अध्यक्ष से मिलने के लिए गांव के अब्दुल्ला बालियान और विक्की बालियान के नाम ग्रामीणों ने तय किए। अध्यक्षता बलजोर सिंह और कारी मोहम्मद दीन ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर भूपेंद्र देशवाल, राजीव बालियान, हर्षित बालियान, कंवरपाल, रमेश प्रधान, गुलाब चौधरी, इमरान चौधरी, राजा और नसीम मौजूद रहे।