मीरापुर। पैरालंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर दुनिया में डंका बजाने वाली प्रीति पाल अर्जुन पुरस्कार के साथ हाशमपुर पहुंची। ग्रामीणों ने बिटिया को पलकों पर बैठा लिया। कारों के काफिले में स्वागत हुआ। मिठाई बांटी गई और ढोल बजा।
शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 2024 के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में एथलीट प्रीति पाल को अर्जुन पुरस्कार दिया था। रविवार को प्रीति पाल परिजनों के साथ वाया मेरठ और मवाना होते पहले फिरोजपुर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की, इसके बाद हाशमपुर पहुंची। गांव पहुंचते ही परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों और डीजे की थाप पर जश्न मनाया गया।
फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। पूरे क्षेत्र में खुशी को लहर रही। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मीरापुर की रालोद विधायक मिथलेश पाल भी प्रीति पाल के घर पर पहुंची और अर्जुन पुरस्कार और पदक जीतने पर खुशी जताई। पिता अनिल पाल ने कहा कि पूरा क्षेत्र उनकी खुशी में शामिल हुआ है। यह उनके लिए गौरव की बात है।
उधर, हासमपुर के ग्राम प्रधान रवि कुमार ने कहा कि उन्हें व गांव के सभी लोगों को बेटी प्रीति पाल पर गर्व है। कार्यक्रम में प्रधान के अलावा गोलू गुर्जर,आदेश तंवर, विनोद पाल, पंकज तंवर, सुभाष शर्मा, विनोद कुमार आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।