मुजफ्फरनगर। पॉवर कारपोरेशन के सहायक अभियंता से शामली रोड पर कांवड़ियों ने मारपीट करते हुए उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। उनकी कार की टक्कर से बाइक सवार कांवड़िये घायल हो गए थे। जिससे आक्रोशित होकर कांवड़ियों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत किया। इस संबंध में थाने पर तहरीर दी गई है। नई मंडी थाना क्षेत्र की अग्रसैन विहार कालोनी निवासी निशांत त्यागी मेरठ में पॉवर कारपोरेशन में आइटी विभाग (तकनीकी शाखा) में सहायक अभियंता के पद तैनात है। बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व का अवकाश होने के कारण वह घर आए थे। दोपहर को सहायक अभियंता कार में सवार होकर निजी कार्य से शामली जा रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड पर चरथावल अड्डे के निकट उनकी कार में बाइक सवार कांवड़ियों ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर वह आक्रोशित हो गए। आरोप है कि छह से अधिक कांवड़ियों ने सहायक अभियंता पर हमला करते हुए उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी। कार के सभी शीशे तोड़ने के बाद उन्हें भी बाहर खींच लिया। शोर शराबा होने पर लोगों के एकत्रित होने पर बाइक सवार कांवड़िये फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर सहायक अभियंता के परिवार के लोग भी मौके पर आ गए। उन्होंने मौके पर हंगामा कर दिया। पुलिस ने लोगों ने समझाकर शांत करते हुए घायल सहायक अभियंता को अस्पताल में भिजवा दिया। घटना के संबंध में थाने पर तहरीर दी गई है।